ACHARYA TULSI JAIN HOSTEL

वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व और प्रसार दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है। उच्च और स्तरीय शिक्षा के लिए छोटे गांवों एवं नगरों के विधार्थियों को शहरों तथा महानगरों की ओर जाना पड़ता है। अभिभाव चाहते हैं कि उनके बच्चे की अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो और उसको घर से दूर दूसरे स्थान पर रहने के लिए घर जैसा स्वस्थ माहौल मिले। अभातेयुप ने समाज की इस अपेक्षा को समझते हुए देश के विभिन्न शहरों व महानगरांे में ‘आचार्य तुलसी जैन हाॅस्टल’ प्रारंभ करने का बीड़ा उठाया। इन हाॅस्टलों में विधार्थियों को सुलभ मूल्य पर आवास एवं भोजन की व्यवस्था एक घर जैसे सुरक्षित माहौल में उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक बैंगलोर, कोलकाता एवं इंदौर में यह हाॅस्टल संचालित है।

Acharya Tulsi Jain Hostel (Incharge)

Sandeep Hinger

Acharya Tulsi Jain Hostel (Sub-Incharge)

Sandeep Ostwal

Acharya Tulsi Jain Hostel (Sub-Incharge)

Sumit Kothari

Acharya Tulsi Jain Hostel (Sub-Incharge)

Vikas Kothari

Acharya Tulsi Jain Hostel (Sub-Incharge)

Vishal Anchliya